मुंबई ( 15 मई ) खबर है फिर से नए घर की तलाश में जुट गए है सैफ और करीना । दो साल पहले ही स्टार-कपल अपने ड्रीम हाउस में शिफ्ट हुआ था लेकिन अब फिर से नए घर की तलाश में हैं बॉलीवुड के सैफीना। कारण बताया जा रहा है कि बेटे तैमूर अली खान के लिए घर बदलना चाह रहे हैं सैफ और करीना।
सैफ करीना को लगता है कि तैमूर को खेलने के लिए घर में बड़ा स्पेस चाहिए। कुछ दिन बाद तैमूर घुटनों पर चलना शुरू करेगा और मम्मी-पापा को लगता है कि घर में बच्चे के लिए बड़ी और खाली जगह होनी चाहिए। अपने बेटे की सुविधा का ध्यान रखते हुए सैफ और करीना नई प्रॉपर्टी देखने में लग गए है । नया घऱ वो बेबी तैमूर को ध्यान में रखकर खोज रहे है।
आपको बता दें कि जिस घर में सैफीना अभी रह रहे है वो है उनके लिए बहुत ही स्पेशलजहां हर किसी के लिए एक रुम हैजिसमें सैफ के दोनों बच्चे सारा-एब्राहिम का एक-एक रुम तो है ही साथ ही सैफ की मम्मी शर्मिला के लिए भी एक कमरा है। लेकिन अब बेबी तैमूर के आते ही सैफ और करीना की प्रायोरिटीज़ बदल गई है । सैफ करीना अपने बेटे के लिए एक बड़ा घर देख रहे हैं।
---विज्ञापन---
बेटे तैमूर के लिए नया घर तलाश रहे हैं सैफ-करीना
मुंबई ( 15 मई ) खबर है फिर से नए घर की तलाश में जुट गए है सैफ और करीना । दो साल पहले ही स्टार-कपल अपने ड्रीम हाउस में शिफ्ट हुआ था लेकिन अब फिर से नए घर की तलाश में हैं बॉलीवुड के सैफीना। कारण बताया जा रहा है कि बेटे तैमूर अली […]
First published on: May 15, 2017 04:49 AM