दिल्ली ( 2 मई ) ‘बिग बॉस 10’ से चर्चित हुई नितिभा कौल ने फैशन के रैम्प पर जलवा बिखेरा । डिजाइनर शिवानी जैन के तैयार किए किए गोल्डन ड्रेस को पहनकर रैम्प पर उतरी पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी । शो स्टॉपर नितिभा ने पूरे कॉंफिडेस के साथ किया रैम्प वॉक । ‘बिग बॉस 10’ में नितिभा की एंट्री इंडियावाले यानि आम प्रतियोगी के तौर पर हुई थी। नितिभा ने गूगल की नौकरी को छोड़ कर ‘बिग बॉस 10’ में हिस्सा लिया था. शो में नितिभा काफी चर्चित रही। उन्होंने लंबी पारी खेली थी और इसी वजह से वो काफी पॉपुलर हो गई । नितिभा ने अपने फेसबुक पेज पर रैम्प शो की तस्वीरें शेयर की हैं
---विज्ञापन---
‘बिग बॉस 10’ की प्रतियोगी नितिभा कौल का रैम्प वॉक
दिल्ली ( 2 मई ) ‘बिग बॉस 10’ से चर्चित हुई नितिभा कौल ने फैशन के रैम्प पर जलवा बिखेरा । डिजाइनर शिवानी जैन के तैयार किए किए गोल्डन ड्रेस को पहनकर रैम्प पर उतरी पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी । शो स्टॉपर नितिभा ने पूरे कॉंफिडेस के साथ किया रैम्प वॉक । ‘बिग बॉस 10’ […]
First published on: May 02, 2017 12:11 AM