‘बाहुबली 2’ कमाई के मामले में रोज नए कीर्तिमान बना रही है। बाहुबली 2 के शोज रिलीज के दस दिन बाद भी हाऊसफुल जा रहे हैं। साऊथ में बनी ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म से जुड़े सभी लोग कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। लेकिन तमन्ना भाटिया बाहुबली 2 की कामयाबी की खुशी नहीं मना पा रही हैं। ‘बाहुबली 2’ में अपने सीन्स पर कैंची चलाए जाने से नाराज हैं तमन्ना भाटिया। फिल्म ‘बाहुबली 2’ में तमन्ना का रोल ना के बराबर रखा गया है। फिल्म के आखिर में युद्ध वाले सीन में वो दिखाई देती हैं। ना तो वो फिल्म में डॉयलॉग बोलती दिखी और ना ही उनके हिस्से प्रभाष के साथ कोई सीन रखा गया। तमन्ना ने शूटिंग के दौरान कई सीन्स शूट किए थे। लंबे डॉय़लॉग्स बोले थे लेकिन फिल्म की फाइनल एडिटिंग के दौरान उनके कई सीन्स काट दिए गए। ‘बाहुबली – 2’ में तमन्ना का रोल किसी एक्स्ट्रा कलाकार की तरह रखा गया है। प्रभाष हार्ट थ्रोब बन गए हैं तो अनुष्का शेट्टी के लिए फैन्स दीवाने हो रहे हैं । ऐसे में तमन्ना का दुखी होना लाजिमी है। हालांकि फीस के मामले में तमन्ना अनुष्का शेट्टी के मुकाबले बराबर है लेकिन ‘बाहुबली 2’ में उनका सीन अनुष्का शेट्टी के मुकाबले ना के बराबर है।
---विज्ञापन---
‘बाहुबली 2’ के बंपर ब्लॉकबस्टर होने पर भी क्यों दुखी हैं तमन्ना ?
‘बाहुबली 2’ कमाई के मामले में रोज नए कीर्तिमान बना रही है। बाहुबली 2 के शोज रिलीज के दस दिन बाद भी हाऊसफुल जा रहे हैं। साऊथ में बनी ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म से जुड़े सभी लोग कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। लेकिन तमन्ना भाटिया बाहुबली […]
First published on: May 08, 2017 02:15 AM