मुंबई ( 10 जून ) फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नील नितिन मुकेश ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। नील ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर को साझा किया है। जिसमे उन्होंने यह बताया हैं कि फिल्म की शूटिंग की शुरू हो चुकी है। फिल्म में नील का किरदार काफी दमदार होने वाला है और उनका सामना ‘बाहुबली’ प्रभास होगा । https://www.instagram.com/p/BVHsOezAOwW/?taken-by=neilnitinmukesh फिलहाल, प्रभास अपनी छुट्टियाँ बिता कर लौट चुके है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के लिए इस बार नया लुक भी ट्राई किया है। इस लुक में प्रभास काफी डैशिंग नज़र आ रहे है। फिल्म में नील प्रभास के साथ दो दो हाथ करते नज़र आयेंगे। फिल्म का विलेन बहुत पावरफुल होगा और उसे काफी एक्शन करते दिखाया जाएगा। बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास कुछ दिनों तक युएस में थे और वहां रहकर उन्होंने काफी स्क्रिप्ट्स को फाइनल भी किया है। अनुष्का शेट्टी, प्रभास की अगली फिल्म ‘साहो’ का हिस्सा होने जा रही है। । फिल्म में अनुष्का एक मॉडर्न गर्ल के रोल में होंगी। प्रभास ने कुछ दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि बाहुबली के बाद वो अब इस एक्शन फिल्म में काम कर रहे है। इस फिल्म को लेकर प्रभास काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया की वो बेस्ट टीम के साथ इस फिल्म में काम कर रहे है। बता दें उनकी आने वाली फिल्म ‘साहो’ का का टीजर पहले ही आ चुका हैं। साहो की शूटिंग फिलहाल मुंबई में हो रही है। प्रभास की इस फिल्म का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
‘बाहुबली’ प्रभास की फिल्म साहो की शूटिंग शुरू, नील नितिन मुकेश ने शेयर की तस्वीर
मुंबई ( 10 जून ) फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नील नितिन मुकेश ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। नील ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर को साझा किया है। जिसमे उन्होंने यह बताया हैं कि फिल्म की शूटिंग की शुरू हो चुकी है। फिल्म में नील […]
First published on: Jun 10, 2017 06:12 AM