दिल्ली ( 12 जून ) हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की जान खतरे में पड़ गई थी । उनके निजी विमान का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई। ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस के फैन्स इस खबर से सन्न है। लॉरेंस ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची है। विमान की आपात लैंडिंग उस वक्त करवानी पड़ी जब लॉरेंस अपने निजी विमान से लुईसविले से वापस आ रही थीं। वह वहां अपने परिवार से मिलने गई थीं कि रास्ते में अचानक विमान का एक इंजन बंद हो गया। जिस समय विमान के इंजन में गड़बड़ी हुई, वह 31,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, जिस वजह से पायलट को बफेलो में विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी.। इस बीच, विमान का दूसरा इंजन भी बंद हो गया, ये एक ऐसा पल था जब विमान में मौजूद लोग घबरा गए थे। लेकिन पायलट की सूझबूझ से सबकी जान बन गई।
---विज्ञापन---
बाल बाल बची जेनिफर लॉरेंस, विमान का इंजन हो गया था फेल
दिल्ली ( 12 जून ) हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की जान खतरे में पड़ गई थी । उनके निजी विमान का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई। ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस के फैन्स इस खबर से सन्न है। लॉरेंस ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची है। विमान की आपात […]
First published on: Jun 12, 2017 01:33 AM