मुंबई (29 मार्च): नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्ट से भी साफ है कि इस फिल्म में भी नवाज का किरदार काफी रीयल और जबरदस्त होने वाला है। इस पोस्टर में नवाजुद्दीन लुंगी और गंजी में दिख रहे हैं। नवाजुद्दीन के एक हाथ में एक डिब्बा दिख रहा है, वहीं दूसरे हाथ के कंधे पर एक रेडियों टंगा है। कमर में पीछे के साइड से उन्होंने लुंगी से अपना पिस्तौल अटका रखा है। नवाज के इस स्टाइल से साफ है कि वह हर वक्त अपनी बंदूक अपने साथ ही रखता है। नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया। बताया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल मई में रिलीज हो सकती है। डायरेक्टर कौशन नंदी की यह फिल्म एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की कहानी है जिसका नाम बाबू है और वह काफी ईश्कमिजाज आदमी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए नवाज ने बंदूक चलाने की काफी ट्रेनिंग ली है। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में शूट किया गया है। 2015 से शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग कई घटनाओं के चलते कई बार स्थगित हो चुकी है।
---विज्ञापन---
‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज’ के लुक में खूब फब रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मुंबई (29 मार्च): नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्ट से भी साफ है कि इस फिल्म में भी नवाज का किरदार काफी रीयल और जबरदस्त होने वाला है। इस पोस्टर में नवाजुद्दीन लुंगी और गंजी में दिख रहे हैं। नवाजुद्दीन के एक हाथ में […]
First published on: Mar 29, 2017 12:37 PM