मुंबई (3 अप्रैल): रैपर बादशाह के नए एल्बम O.N.E का गाना ‘मर्सी’ को उनके फैन्स का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। मबज 48 घंटे से भी कम समय में इस गाने को 1.2 करोड लोग देख चुके हैं। आपको बता दे कि बादशाह ने नए एल्बम O.N.E का गाना ‘मर्सी’ 1 अप्रैल की रात 9:30 बजे यूट्यूब पर रिलीज किया था। इस गाने को खुद बादशाह ने कंपोज किया है और आवाज भी खुद बादशाह ने ही दी है। गाने में लॉरेन थिरकती नजर आ रही हैं। ”मर्सी’ बादशाह के एल्बम O.N.E का पहला गाना है. गाने को सोनी म्यूजिक ने रिलीज किया है। यह बादशाह का पहला पॉप एल्बम है और इसमें 6-8 गाने होंगे। एल्बम का दूसरा गाना साल के बीच में रिलीज होगा और पूरा एल्बम इस साल के अंत में रिलीज होगा।
---विज्ञापन---
बादशाह के गाने ‘मर्सी’ का धमाल, 48 घंटे से कम समय में 1.2 करोड़ लोगों ने देखा
मुंबई (3 अप्रैल): रैपर बादशाह के नए एल्बम O.N.E का गाना ‘मर्सी’ को उनके फैन्स का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। मबज 48 घंटे से भी कम समय में इस गाने को 1.2 करोड लोग देख चुके हैं। आपको बता दे कि बादशाह ने नए एल्बम O.N.E का गाना ‘मर्सी’ 1 अप्रैल की रात 9:30 […]
First published on: Apr 03, 2017 09:19 AM