
मुंबई ( 14 जून ) दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया है। 13 जून को दिशा पटानी का जन्मदिन था और दिशा ने अपना बर्थडे ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मनाया। तीनों जब डिनर कर रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे तो इनकी तस्वीरें मीडिया में आ गई। दिशा और शाहिद यूं तो कई पार्टी में साथ दिखते हैं लेकिन पहली बार इन दोनों को साथ डिनर डेट पर देखा गया। डिनर के बाद टाइगर और दिशा ने फिल्म भी देखी।

जिस तरह से टाइगर की बहन दिशा के बर्थडे को सेलिब्रेट करने आई उससे साफ होता है कि दिशा की श्रॉफ फैमिली में एंट्री हो चुकी है। टाइगर और दिशा के इस रिलेशनशिप को उनके परिवार वालों ने हरी झंडी दिखा दी है। बर्थडे पर टाइगर ने दिशा को बागी और वंडर वूमन स्पेशल केक के साथ गिफ्ट्स भी दिए थे।
https://www.instagram.com/p/BVRATj5g-gU/?taken-by=dishapatani
दिशा और टाइगर वीडियो ‘बेफ्रिके’ मे नज़र आ चुके हैं और यह दोनों बहुत ही जल्द साजिद नडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-2’ में साथ दिखने वाले हैं। इस फिल्म में लोगों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और दोनो का रीयल लाइफ रोमांस बड़े परदे पर देखना बहुत ही मजेदार होगा ।