मुंबई ( 14 अप्रैल ): बॉलीवुड में शानदार अभिनय से सबका दिल जीतने वाली आलिया भट्ट को फोर्ब्स की The 30 Under 30 एशिया लिस्ट की सेलेब्रिटीज़ केटेगरी में शामिल किया गया है। 24 साल की आलिया का परिचय लिस्ट में Entrepreneur के तौर पर दिया गया है। आलिया के बारे में बताया गया है कि उन्होंने 20 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें से कम से कम 6 फिल्मों ने दुनियाभर में 15 मिलियन डॉलर से अधिक का बिजनेस किया है। 2016 में मिले बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड का भी जिक्र किया गया है। आलिया ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बतौर लीड एक्ट्रेस करियर शुरू किया और आते ही उन्होंने ये जता दिया कि वो टेलेंट में अपनी कई सह अभिनेत्रियों से मीलों आगे हैं। आलिया ने विभिन्न किरदारों के ज़रिए अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है। हाईवे से शुरू हुआ इंटेंस एक्टिंग का सिलसिला उड़ता पंजाब तक जारी है। इस साल वो बद्रीनाथ की दुल्हनिया में दिखाई दी हैं। अब वो रणबीर कपूर के साथ ड्रैगन की तैयारी कर रही हैं।
---विज्ञापन---
फोर्ब्स की अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल आलिया भट्ट
मुंबई ( 14 अप्रैल ): बॉलीवुड में शानदार अभिनय से सबका दिल जीतने वाली आलिया भट्ट को फोर्ब्स की The 30 Under 30 एशिया लिस्ट की सेलेब्रिटीज़ केटेगरी में शामिल किया गया है। 24 साल की आलिया का परिचय लिस्ट में Entrepreneur के तौर पर दिया गया है। आलिया के बारे में बताया गया है कि […]
First published on: Apr 14, 2017 06:51 AM