मुंबई ( 7 जून ) रणवीर सिंह ने भले ही दीपिका के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल ना किया हो लेकिन दीपिका को कोई कुछ बोले ये उनसे बर्दाश्त नहीं होता। खबर है कि 19 मई की रात रणवीर सिंह मुंबई के एक क्लब में जा रहे थे। हमेशा की तरह वो यहां पूरे एनेर्जेटिक मूड में थे लेकिन तभी पास में खड़ा एक फैन रनवीर को दीपिका के नाम से छेड़ने लगा । बार बार फैन के मुंह से दीपिका का नाम सुनकर रनवीर सिंह को भी ग़ुस्सा आने लगा लेकिन फैन ने अपनी ज़ुबान पर लगाम नहीं लगाई जिसके बाद रनवीर सिंह ने उसके गाल पर जोर का तमाचा जड़ दिया। रणवीर सिंह ने उस फैन को जता दिया कि वो दीपिका को लेकर कोई भी मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
---विज्ञापन---
फैन ने दीपिका का नाम लेकर चिढ़ाया तो रणवीर ने जड़ दिया चांटा !
मुंबई ( 7 जून ) रणवीर सिंह ने भले ही दीपिका के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल ना किया हो लेकिन दीपिका को कोई कुछ बोले ये उनसे बर्दाश्त नहीं होता। खबर है कि 19 मई की रात रणवीर सिंह मुंबई के एक क्लब में जा रहे थे। हमेशा की तरह वो यहां पूरे […]
First published on: Jun 07, 2017 05:51 AM