मुंबई ( 11 मई ) बॉलीवुड हीरो रणबीर कपूर को जब शूटिंग से फुर्सत मिलती है तो वो फुटबॉल के मैदान में पहुंच जाते हैं । दोे दिन पहले एक चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान भी उनका खिलाड़ी अवतार देखने को मिला। https://www.instagram.com/p/BT6R_aQFlxN/?taken-by=ranbirkapooruniverse ये फुटबॉल मैच फ़िल्मी स्क्वाड और सीआईएसएफ के जवानों के बीच खेला गया। फ़िल्मी स्क्वाड की कप्तानी अभिषेक बच्चन कर रहे थे। रणबीर और अभिषेक बॉलीवु़ड टीम के सबसे होनहार फुटबॉलर है। https://www.instagram.com/p/BT8K2d0Fz7k/?taken-by=ranbirkapooruniverse रणबीर कपूर इस मैच में वाइस कैप्टन थे। रणबीर ने अपवे अंदाज से फुटबॉल के मैदान में सबका दिल जीत लिया। ऱणबीर जैसे अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते हैं कुछ वैसा ही खेल भी उन्होंने दिखाया। https://www.instagram.com/p/BT6h_24lA9c/?taken-by=ranbirkapooruniverse https://www.instagram.com/p/BT5hTSCF4f6/?taken-by=ranbirkapooruniverse फुटबॉल का शौक रणबीर कपूर को इतना ज्यादा है कि अब उन्होंने अपनी टीम तक लॉन्च कर रखी है। रणबीर की टीम का नाम मुंबई सिटी एफसी है। रणबीर की टीम इंडियन सुपर लीग में कई मैचेज खेल चुकी है।
---विज्ञापन---
फुलबॉल के मैदान में भी रणबीर ‘रॉकस्टार’
मुंबई ( 11 मई ) बॉलीवुड हीरो रणबीर कपूर को जब शूटिंग से फुर्सत मिलती है तो वो फुटबॉल के मैदान में पहुंच जाते हैं । दोे दिन पहले एक चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान भी उनका खिलाड़ी अवतार देखने को मिला। https://www.instagram.com/p/BT6R_aQFlxN/?taken-by=ranbirkapooruniverse ये फुटबॉल मैच फ़िल्मी स्क्वाड और सीआईएसएफ के जवानों के बीच खेला गया। […]
First published on: May 11, 2017 01:39 AM