फिल्म के जारी इस लुक में अनुष्का पूरी तरह अलग नजर आ रही हैं। उनकी आंखो, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है, जो फिल्म के डरावने और डार्क साइड को दर्शाता है। अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के फर्स्ट लुक को देखकर से ऐसा लग रहा है कि यह एक डरावनी फिल्म होगी। पोस्टर में अनुष्का का लुक हॉलीवुड हीरोइन जैसा नजर आ रहा है। फिल्म के नाम और पोस्टर से यह भी प्रतीत होता है कि यह किसी परी की कहानी है। इससे पहले अनुष्का ने अपने होम प्रॉडक्शन में ‘फिल्लौरी’ और ‘NH10’ जैसी फिल्में प्रड्यूज कर चुकी हैं। ‘परी’ उनके प्रॉडक्शन की अगली फिल्म है जिसे वह पिछली फिल्मों की तरह ही अपने भाई करनेश शर्मा के साथ मिलकर बना रही हैं।
---विज्ञापन---
फिल्म ‘परी’ का फर्स्ट लुक जारी, डरावनी दिख रही हैं अनुष्का शर्मा
फिल्म के जारी इस लुक में अनुष्का पूरी तरह अलग नजर आ रही हैं। उनकी आंखो, कपड़ों और बैकग्राउंड का रंग नीला है, जो फिल्म के डरावने और डार्क साइड को दर्शाता है। अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के फर्स्ट लुक को देखकर से ऐसा लग रहा है कि यह एक डरावनी फिल्म होगी। पोस्टर में […]
First published on: Jun 13, 2017 11:23 AM