मुंबई ( 29 मई ) खबर है कि दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान की फिल्म का टाइटल नहीं पसंद आया था इसलिए दीपिका ने छोड़ दी फिल्म। डायरेक्टर आनंद एल राय, शाहरुख़ के साथ बन रही अपनी फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थेअगर दीपिका आनंद को हां कर देतीं तो वो इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा पहली बार वो कटरीना के साथ भी सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहीं होतीं ऐसा नहीं हुआ।कई दिनों की बातचीत के बाद आख़िरकार दीपिका ने शाहरुख़ की फिल्म से ख़ुद को अलग कर लिया.. दीपिका की जगह इस फिल्म में अब कटरीना के अलावा शाहरुख़ के साथ होंगी अनुष्का । शाहरुख़ की फिल्म में दीपिका कटरीना के साथ काम कर लेतीं.. फिल्म के अंदर उनका रोल भी कटरीना से कम नहीं होता.. लेकिन दीपिका ने जब फिल्म का टाइटल सुना तो उनके होश उड़ गए। खबर है कि आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म का टाइटल है कटरीना मेरी जान हालांकि फिल्म का ये टाइटल टेन्टेटिव है। इसे बाद में बदला जा सकता है लेकिन फिर भी दीपिका को ये कैसे मंजूर हो सकता था। कटरीना के साथ दीपिका का छत्तीस का आंकड़ा है रणबीर कपूर की वजह से दोनों के बीच दुश्मनी की ऐसी लकीर खिंची हुई है कि दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती हैं । हाल ही में हुई करन जौहर की बर्थ-डे पार्टी में भी कटरीना और दीपिका ने एक दूसरे से हाय-हैलो तक नहीं किया। प्रोफेशनल लाइफ में भी कटरीना और दीपिका के बीच जमकर राइवलरी चलती है जहां दीपिका के हर प्रोजेक्ट पर कटरीना की नज़र रहती है तो वहीं कटरीना भी दीपिका को टक्कर देने के लिए दिन रात एक किए रहती हैं। ऐसे में जब दीपिका ने सुना होगा कि जिस फिल्म में वो काम करने जा रही हैं उसका टाइटल कटरीना मेरी जान है दीपिका ने दिल पर पत्थर रखते हुए शाहरुख़ के साथ फिल्म करने का गंवा दिया मौक़ा
---विज्ञापन---
फिल्म ‘कटरीना मेरी जान’ में नहीं काम करेंगी दीपिका, नाम की वजह से छोड़ी फिल्म
मुंबई ( 29 मई ) खबर है कि दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान की फिल्म का टाइटल नहीं पसंद आया था इसलिए दीपिका ने छोड़ दी फिल्म। डायरेक्टर आनंद एल राय, शाहरुख़ के साथ बन रही अपनी फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थेअगर दीपिका आनंद को हां कर देतीं तो वो […]
First published on: May 29, 2017 05:37 AM