मुंबई ( 16 मई ) बॉ़लीवुड फिल्मों से करीब-करीब गायब हो चुकी सुष्मिता सेन इन दिनों इस्टाग्राम पर खूब एक्टिव हैं। सुष्मिता ने इस बार सनग्लासेज को लेकर अपना खास लगाव दिखाते हुए तस्वीरें पोस्ट की है। https://www.instagram.com/p/BUH02VyB0Uq/?taken-by=sushmitasen47 सुष्मिता ने सनग्लासेस के साथ टैटू के लिए अपने खास लगाव का जिक्र अपने पोस्ट में किया है। इन तस्वीरों में सुष्मिता पहले के मुकाबले ज्यादा गॉर्जियस और ब्यूटीफुल दिख रही हैं। https://www.instagram.com/p/BUHhXJpBV0T/?taken-by=sushmitasen47 सुष्मिता सेन ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर शॉर्ट ड्रेसेज में अपनी पिक्चर्स शेयर की थी। सुष्मिता को देख ऐसा लगता है उन्होंने अपना वजन घटाया है। ब्लैक कलर की ड्रेस में सुष्मिता स्टनिंग लग रही थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी खूब व़ायरल हुई। https://www.instagram.com/p/BTuWyzOBPFZ/?taken-by=sushmitasen47 https://www.instagram.com/p/BTuRo5lhgvK/?taken-by=sushmitasen47 सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर के वन पीस में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। ब्लैक कलर के इस वन पीस में उन्होंने कई अलग-अलग एंगल से तस्वीरें क्लिक करवाई https://www.instagram.com/p/BT7C8o_FedK/?taken-by=sushmitasen47 सुष्मिता सेन लंबे समय से किसी फिल्म में नहीं दिखीं। सुष्मिता सेन अपना ज्यादा वक्त परिवार के साथ ही गुजारती हैं। अपनी बेटी के साथ वो अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनीं
---विज्ञापन---
फिल्मों से गायब सुष्मिता सोशल मीडिया पर एक्टिव, अपलोड की हॉट तस्वीरें
मुंबई ( 16 मई ) बॉ़लीवुड फिल्मों से करीब-करीब गायब हो चुकी सुष्मिता सेन इन दिनों इस्टाग्राम पर खूब एक्टिव हैं। सुष्मिता ने इस बार सनग्लासेज को लेकर अपना खास लगाव दिखाते हुए तस्वीरें पोस्ट की है। https://www.instagram.com/p/BUH02VyB0Uq/?taken-by=sushmitasen47 सुष्मिता ने सनग्लासेस के साथ टैटू के लिए अपने खास लगाव का जिक्र अपने पोस्ट में […]
First published on: May 16, 2017 12:22 AM