मुंबई (10 अप्रैल): बॉलुवुड स्टार सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की पेटी सारा अली खान जल्द ही करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में नजर आनेवाली हैं। लेकिन इससे पहले मां अमृता सिंह ने फिल्मों में बेटी सारा के बिकीनी सीन पर नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ सारा कई सीन में बिकीनी में नजर आ रही हैं। अमृता सिंह ने फिल्म निर्माता से कहा है कि या तो सारा के बिकीनी सीन हटा दिए जाएं या फिर सारा फिल्म से ही बाहर निकल जाएंगी। ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें लीड रोल में टाइगर श्रॉफ भी नज़र आएंगे।
---विज्ञापन---
फिल्मों में बेटी सारा के ऐसे पहनावे पर मां अमृता सिंह को है ऐतराज !
मुंबई (10 अप्रैल): बॉलुवुड स्टार सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की पेटी सारा अली खान जल्द ही करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में नजर आनेवाली हैं। लेकिन इससे पहले मां अमृता सिंह ने फिल्मों में बेटी सारा के बिकीनी सीन पर नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है […]
First published on: Apr 10, 2017 07:01 AM