उन्होंने ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह बेंच पर बैठे कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ, राम गोपाल के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इरोज इंटरनैशनल द्वारा प्रस्तुत और अलुंब्रा एंटरटेंमेंट, वेब सिनेमाज और एबी कॉर्प द्वारा निर्मित ‘सरकार 3’ इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। भारतीय राजनीति की पृष्ठभूमि पर बनी ‘सरकार 3’ में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के रोल में तीसरी बार नजर आएंगे। फिल्म में यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, अमित साध, रोहिणी हटंगड़ी, रोनित रॉय और भरत दाभोलकर भी हैं।
---विज्ञापन---
फिर से ‘सरकार 3’ की शूटिंग कर रहे हैं अमिताभ
उन्होंने ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह बेंच पर बैठे कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ, राम गोपाल के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इरोज इंटरनैशनल द्वारा प्रस्तुत और अलुंब्रा एंटरटेंमेंट, वेब सिनेमाज और एबी कॉर्प द्वारा निर्मित ‘सरकार 3’ इस सीरीज […]
![299697047_5792795297420361_8243202059723008558_n (1)](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2022/08/299697047_5792795297420361_8243202059723008558_n-1.jpg)
First published on: Apr 23, 2017 04:59 AM