मुंबई (10 जून): चंद्रप्रभाकर उर्फ चंदू चायवाला और सुनील गुलाटी के जाने के बाद टीआरपी की दौड़ में पिछड़जाने वाला कपिल शर्मा का कॉमेडी शो एक फिर टॉप 5 में शामिल हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्विटर पर लिखा है कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) के टीआरपी डेटा के अनुसार, ‘द कपिल शर्मा शो’ ने शहरी भारत में फिर से टॉप फाइव शोज़ में वापसी की है। बार्क के आकंड़ों के मुताबिक, कपिल का शो पांचवें नंबर पर जबकि ज़ी टीवी का कार्यक्रम ‘कुमकुम भाग्य’ पहले स्थान पर है।
---विज्ञापन---
फिर से टॉप-5 में पहुंचा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो
मुंबई (10 जून): चंद्रप्रभाकर उर्फ चंदू चायवाला और सुनील गुलाटी के जाने के बाद टीआरपी की दौड़ में पिछड़जाने वाला कपिल शर्मा का कॉमेडी शो एक फिर टॉप 5 में शामिल हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्विटर पर लिखा है कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) के […]
First published on: Jun 10, 2017 11:11 AM