मुंबई ( 2 जून ) बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के डिंपल पर कई नौजवान फिदा होंगे पर प्रिटी जिंटा अपने बचपन में शम्मी कपूर पर फिदा थी। प्रीति जिंटा ने जब शम्मी कपूर को फिल्म जंगली में याहू गाने पर धूम मचाते देखा तो नन्ही सी प्रीति को उनपर क्रश हो गया था। प्रीति को शम्मी कपूर बहुत पसंद थे। प्रीति ने अपने चाइल्ड हुड क्रश पर खुलासा 14 अगस्त 2011 को किया था । ये वो तारीख थी जिस दिन प्रीति का फर्स्ट क्रश दुनिया को अलविदा कह गया। प्रीति ने ट्विटर पर शम्मी कपूर के लिए अपनी चाहत का खुलासा किया था। प्रीति ने लिखा था कि भले ही याहू कपूर दुनिया से चले गए हो लेकिन मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। वो मेरा पहला क्रश थे। मेरा पहला प्यार थे।
---विज्ञापन---
प्रीति जिंटा का वो पहला प्यार, जानिये कौन था वो ?
मुंबई ( 2 जून ) बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के डिंपल पर कई नौजवान फिदा होंगे पर प्रिटी जिंटा अपने बचपन में शम्मी कपूर पर फिदा थी। प्रीति जिंटा ने जब शम्मी कपूर को फिल्म जंगली में याहू गाने पर धूम मचाते देखा तो नन्ही सी प्रीति को उनपर क्रश हो गया था। प्रीति […]
First published on: Jun 02, 2017 05:55 AM