हैदराबाद ( 12 जून ) फिल्म ‘बाहुबली 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद प्रभाष पूरे देश के सुपर स्टार बन गए हैं। पिछले 5 सालों से वो बाहुबली की शूटिंग में लगातार जुटे रहे और उन्हें इस मेहनत का फल भी मिल रहा है। हर कोई प्रभाष को लेकर फिल्म बनाना चाहता है क्योंकि वे उत्तर से लेकर तो दक्षिण भारत तक लोकप्रिय हैं। निर्माताओं का मानना है कि बाहुबली को लेकर हिंदी फिल्म बनाने की कोशिश में करण जौहर सहित कई निर्माता लगे हुए है। हाल ही में कुछ निर्माता प्रभाष को साइन करने पहुंचे। पहले वो एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ लेते थे लेकिन अब खबर है कि वो 80 करोड़ से कम पर कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे। प्रभाष ने जब अपनी फीस 80 करोड़ रुपये बताई तो ये सुन कर प्रभाष को साइन करने आए निर्माताओं के होश उड़ गए और उन्होंने वहां से निकलने में ही भलाई समझी। इतनी फीस तो बड़े-बड़े स्टार्स को भी नहीं मिलती। फिल्म बाहुबली 2 के लिए प्रभाष को 25 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ के लिए प्रभाष ने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ के सुपर हिट होने के बाद फिल्म के सीक्वल के लिए प्रभास ने अपनी फीस 5 करोड़ बढ़ा दी थी।बाहुबली की अद्भुत सफलता के बाद इस फिल्म के नायक प्रभाष की मांग बढ़ गई है।
---विज्ञापन---
प्रभास की फीस सुनकर भाग खड़े हुए निर्माता !
हैदराबाद ( 12 जून ) फिल्म ‘बाहुबली 2’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद प्रभाष पूरे देश के सुपर स्टार बन गए हैं। पिछले 5 सालों से वो बाहुबली की शूटिंग में लगातार जुटे रहे और उन्हें इस मेहनत का फल भी मिल रहा है। हर कोई प्रभाष को लेकर फिल्म बनाना चाहता है क्योंकि वे […]
First published on: Jun 12, 2017 04:38 AM