मुंबई (10 अप्रैल): पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार और तापसी पन्नू स्टारर ‘नाम शबाना’ पर बैन लगा दिया है। – बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति जताई थी। – इन्हें हटाने के बाद 31 मार्च को रिलीज की इजाजत दी थी। – इस्लामाबाद के एक थियेटर में फिल्म बिना कट के दिखाए जाने को इसकी वजह बताया गया है। पिछले साल दोनों देशों के बीच तनाव के चलते कई फिल्मों पर रोक लगी थी। लेकिन इस साल सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड फिल्मों से बैन वापस ले लिया। – सेंसर बोर्ड के एक अफसर ने कहा, ”ऑर्डर के बावजूद बिना कट के फिल्म दिखाई जा रही थी। इसीलिए हमने इसे बैन करने का फैसला लिया। फिल्म में आतंकवाद से जुड़े कुछ सीन गलत तरीके से पेश किए गए हैं। इन्हें हटाना जरूरी है।” – बता दें कि नाम शबाना एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। जिसमें तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी लीड रोल में हैं। यह फिल्म पिछले साल आई बेबी की प्रीक्वल है। इसमें तापसी ने एक भारतीय जासूस का रोल प्ले किया है।
---विज्ञापन---
पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी अक्षय-तापसी की नाम शबाना
मुंबई (10 अप्रैल): पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार और तापसी पन्नू स्टारर ‘नाम शबाना’ पर बैन लगा दिया है। – बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति जताई थी। – इन्हें हटाने के बाद 31 मार्च को रिलीज की इजाजत दी थी। – इस्लामाबाद के एक थियेटर में फिल्म बिना कट […]
First published on: Apr 10, 2017 05:31 AM