इस्लामाबाद ( 8 मई ) ‘बाहुबली 2’ ने पाकिस्तान में गदर मचा रखा है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं। पाकिस्तान के सभी सिनेमाघरों में फिल्म हाऊसफुल जा रही है। वहां के लोग भारत की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्हें इस बात का अफसोस हो रहा है कि पाकिस्तान में क्यों नहीं बनती ऐसी फिल्में। पाकिस्तान के लोगों ने सोशल मीडिया पर बाहुबली 2 से जुड़ी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। लोग वहां इस फिल्म को लेकर दीवाने हो रहे हैं। फिल्म के इफेक्ट्स और सेट्स की खूब बातें हो रही है। एक पाकिस्तानी दर्शक ने लिखा है, ‘बाहुबली पाकिस्तान में भी सुपर रॉकिंग है. दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है. कराची और लाहौर में फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं।’ https://twitter.com/sandhumerry/status/861140239418523648 पाकिस्तान के सिर चढ़कर बोल रहा है बाहुबली 2 का जादू। ‘बाहुबली 2’ की वजह से वहां के वीरान पड़े सिनेमाघरों में रौनक आ गई है। अपने नाम की तरह ‘बाहुबली 2’ सिनेमा की दुनिया में बाहुबली साबित हो रही है। ‘बाहुबली’ ने हर एक मायने में खुद को साबित कर दिया है। फिर चाहे वो फिल्म की परफॉरमेंस हो, फिल्म की कहानी हो, फिल्म के सेट्स, इफेक्ट्स हो या हो फिल्म के रिकॉर्ड्स। बाहुबली का डंका भारत में तो है ही पड़ोसी मुल्क भी बाहुबली की सुनामी में बह गया है।‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और कमाई के मामले में अब ये हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे रही है।
---विज्ञापन---
पाकिस्तान भी बाहुबली की सुनामी में बहा, टिकट के लिए लाइनों में लगे लोग
इस्लामाबाद ( 8 मई ) ‘बाहुबली 2’ ने पाकिस्तान में गदर मचा रखा है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं। पाकिस्तान के सभी सिनेमाघरों में फिल्म हाऊसफुल जा रही है। वहां के लोग भारत की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्हें इस बात का अफसोस […]
First published on: May 08, 2017 01:12 AM