मुंबई (11 जून ): आमिर खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों फैन्स में आमिर और अमिताभ बच्चन की साथ में आने वाली पहली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का इंतजार है। इस बीच बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। दंगल की धमाकेदार सफलता के बाद आमिर एक बार फिर बायोपिक में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के ऊपर बन रही है जिसका नाम ‘सैल्यूट’ है। इस फिल्म में आमिर खान पर्दे पर राकेश शर्मा की कहानी को जीवंत करते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए आमिर खान ने सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला से मुलाकात की। फिल्म के प्रचारक ने कहा, यह फिल्म एकेपी, आरएसवीपी और रॉय कपूर फिलम्स के बैनर तले आमिर, स्क्रूवाला और कपूर संयुक्त रूप से बनाएंगे। यह फिल्म महेश मथाई द्वारा निर्मित होगी।
---विज्ञापन---
पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में दिखेंगे आमिर खान
मुंबई (11 जून ): आमिर खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों फैन्स में आमिर और अमिताभ बच्चन की साथ में आने वाली पहली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का इंतजार है। इस बीच बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। दंगल की धमाकेदार सफलता […]
First published on: Jun 11, 2017 09:42 AM