न्यूयॉर्क ( 2 मई ) न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017 दीपिका पादुकोण छा गई । प्रियंका चोपड़ा के मुकाबले दीपिका के लुक को काफी पसंद किया गया। दीपिका ने इस बार मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया । दीपिका ने वाइट कलर के गाउन पहन रखी थी । दीपिका पर ये ड्रेस इतनी फब रही थी सबकी निगाह उन्हीं पर टिकी रही। सोशल मीडिया पर भी दीपिका पादुकोण का यह लुक खासा पसंद किया गया। दीपिका ने अपना स्टनिंग लुक कम्प्लीट करने के लिए फ्लॉवर हेयर पिंन्स और लॉन्ग इयर रिंग्स लगाएं। दीपिका पादुकोण का ये प्रिंसेस लुक स्टाइलिस्ट हैरी जोश ने तैयार किया। दीपिका यहां साटिन के सादा लेकिन खूबसूरत गाउन में नजर आईं जिसका बैक लुक काफी स्टाइलिश था। दीपिका के इस मेट गाला लुक को भारतीय फैन्स के साथ ही सभी ने काफी पसंद किया ।
---विज्ञापन---
न्यूयॉर्क में दीपिका ने दी प्रियंका को मात
न्यूयॉर्क ( 2 मई ) न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017 दीपिका पादुकोण छा गई । प्रियंका चोपड़ा के मुकाबले दीपिका के लुक को काफी पसंद किया गया। दीपिका ने इस बार मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया । दीपिका ने वाइट कलर के गाउन पहन रखी थी । दीपिका पर […]
First published on: May 02, 2017 06:40 AM