मुंबई ( 13 जून ) नागिन सीरियल में यूं तो अदा खान शिवन्या यानि मौनी रॉय की जानी दुश्मन हैं लेकिन ऑफ कैमरा दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं। अदा खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों हंसी मजाक में जुटी हैं। मौनी नागिन सेशा को तुतलाकर बुला रही हैं। आपको बता दे कि जल्द ही नागिन 2 ऑफ एयर होने वाला है। उसके बाद नागिन 3 शुरु होगा। अदा खान ने लिखा है कि वो नागिन सीरियल के सेट को बहुत मिस करेंगी। https://www.instagram.com/p/BVRvgpIj7_X/?taken-by=adaakhann बताया जा रहा है की टीवी शो ‘नागिन’ और ‘नागिन 2’ की सफलता को देखते हुए शो की प्रोडूसर एकता कपूर ने इसके तीसरे सीजन को बनाने का मन बना लिया है । नागिन से वैसे सबसे ज्यादा फायदा किसी को मिलता दिखा रहा है तो वो है शो की फीमेल लीड मोनी रॉय. इसी शो के दम पर अब मोनी को फिल्मों के भी ऑफर आने लगे हैं. और सूत्रों के मुताबिक वो बहुत जल्द अक्षय कुमार के अपोजिट मूवी में दिखाई दे सकती हैं।
---विज्ञापन---
नागिन मौनी और नागिन अदा एक दूसरे से क्या कह रही है? देखिए VIDEO
मुंबई ( 13 जून ) नागिन सीरियल में यूं तो अदा खान शिवन्या यानि मौनी रॉय की जानी दुश्मन हैं लेकिन ऑफ कैमरा दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं। अदा खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों हंसी मजाक में जुटी हैं। मौनी नागिन सेशा को तुतलाकर बुला रही हैं। आपको बता दे कि […]
First published on: Jun 13, 2017 06:10 AM