नई दिल्ली (23): पूरी दुनिया में जेम्स बॉन्ड के किरदार से मशहूर रोजर मूर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। जेम्स बॉन्ड ने 89 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि रोजर मूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। जेम्स बॉन्ड यानी रोजर मूर की मौत की खबर से हॉलीवुड समेत पूरी दुनिया में उनके फैन्स के बीच मातम पसर गया है। आपको बता दें कि रोजर मूर का जन्म लदन में 14 अक्टूबर 1927 को हुआ था।
---विज्ञापन---
नहीं रहे जेम्स बॉन्ड
नई दिल्ली (23): पूरी दुनिया में जेम्स बॉन्ड के किरदार से मशहूर रोजर मूर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। जेम्स बॉन्ड ने 89 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि रोजर मूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। जेम्स बॉन्ड यानी रोजर मूर की मौत की […]
First published on: May 23, 2017 09:32 AM