Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

नहीं रहीं रीमा लागू , दिल का दौरा पड़ने से निधन

  मुंबई ( 18 मई )  टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। बुधवार रात 3 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक के बाद रीमा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। […]

  मुंबई ( 18 मई )  टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। बुधवार रात 3 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक के बाद रीमा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रीमा 59 साल की थी। रीमा लागू ने कई फिल्मों में सलमान खान की मां का रोल किया और घर घर में उनकी पहचान बढ़ी। रीमा लागू को बॉलीवुड में 90 के दशक से शुरू हुई नए जमाने की मां के रूप में याद किया जाएगा। सलमान खान के साथ रीमा की खास बॉन्डिंग थी। जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्मी पर्दे पर मां निरूपा रॉय थी कुछ उसी तरह वो सलमान खान की फिल्मी मां के तौर पर जानी – पहचानी गई। कई सालों से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही रीमा फिलहाल टीवी सीरियल ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं। उन्होंने हिन्दी से लेकर कई मराठी फिल्मों में भी काम किया। रीमा लागू फिल्म मैंने प्यार किया से मशहूर हुई। इसके बाद फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘बागी’ ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फिल्मों में रीमा मां का किरदार निभा चुकी हैं। रीमा टीवी पर सीरियल ‘श्रीमान जी श्रीमती जी’, ‘तू तू मैं मैं’ में सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया, जिसमें वह सास के किरदार में थीं। रीमा लागू का जन्म 1958 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनकी मां मंदाकिनी भडभडे भी एक मराठी अभीनेत्री थीं। रीमा का एक्टिंग के प्रति रूझान स्कूल के समय से ही दिखने लगा था। हाई स्कूल पूरा होने के बाद से ही उन्होंने प्रोफेशनल एक्टिंग शुरू कर दी थी।1970 के आखिरी और 1980 की शुरुआत में उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम शुरू किया।उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की। हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उनकी एक बेटी भी है।

First published on: May 17, 2017 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.