नई दिल्ली (22 मार्च): कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ मारपीट को लेकर लोगों ने ट्विटर पर कपिल शर्मा को खरी-खरी सुनाई है। आखिरकार कपिल शर्मा को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट कर सुनील ग्रोवर से माफी मांग ली। इसके बाद सुनील ग्रोवर उर्फ डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने बेहद भावुक शब्दों में ट्वीट कपिल शर्मा उनकी गलती का अहसास कराया है। सुनील ने लिखा, भले ही सभी के पास आपके जितनी प्रतिभा और सफलता नहीं है, लेकिन इंसान को हमेशा इंसान ही समझना चाहिए। मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे अहसास कराया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं। आप मजाक के बादशाह हैं और अपने क्षेत्र में बेस्ट हैं। लेकिन याद रखें कि आप ‘भगवान’ नहीं हैं। अपना ध्यान रखें। साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले।’
---विज्ञापन---
‘द कपिल शर्मा शो’ सुनील ग्रोवर ने सुनायी खरी-खरी
नई दिल्ली (22 मार्च): कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ मारपीट को लेकर लोगों ने ट्विटर पर कपिल शर्मा को खरी-खरी सुनाई है। आखिरकार कपिल शर्मा को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट कर सुनील ग्रोवर से माफी मांग ली। इसके बाद सुनील ग्रोवर उर्फ डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने बेहद भावुक शब्दों में ट्वीट […]
First published on: Mar 22, 2017 05:58 AM