बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने देवसेना के रूप में हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाया और हर तरफ छा गईं।अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं लेकिन अब हर कोई उन्हें पहचानने लगा है। फेसबुक-ट्विटर पर अनुष्का शेट्टी के फॉलोवर्स में इजाफा हो गया है। खासकर उनकी प्रभास के साथ केमेस्ट्री अच्छी खासी पसंद की गई। पिछले काफी समय से तो उनके और प्रभास के अफेयर के बारे में खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर तो इनकी शादी की खबरें भी वायरल हो गई हैं। इस बीच अनुष्का शेट्टी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक इंटरव्यू का है जिसमें अनुष्का शेट्टी से पूछा गया कि प्रभास और राणा दग्गूबाती में कौन ज्यादा सेक्सी है, अनुष्का ने एक भी सेकेंड नहीं लिया जवाब देने में और तपाक से कहा, ‘ऑबियसली प्रभास’, जब उनसे दोबारा पूछा गया तो भी अनुष्का ने कहा राणा मेरे भाई जैसा है। अनुष्का शेट्टी प्रभास के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और उन्होंने कहा कि आगे भी अच्छी फिल्में ऑफर होने पर वो प्रभास के साथ काम करना चाहेंगी। खबर तो ये भी है कि अनुष्का शेट्टी को प्रभास के साथ फिल्म साहो के लिए फाइनल कर लिया गया है। https://www.instagram.com/p/BUEfFpnl-B5/
---विज्ञापन---
देवसेना ने बाहुबली को कहा सेक्सी, भल्लाल को बनाया भाई
बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने देवसेना के रूप में हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाया और हर तरफ छा गईं।अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं लेकिन अब हर कोई उन्हें पहचानने लगा है। फेसबुक-ट्विटर पर अनुष्का शेट्टी के […]
First published on: May 19, 2017 12:14 AM