मुंबई ( 2 जून ) फिल्म ‘मुन्ना’ माइकल से बॉलीवुड में निधि अग्रवाल एंट्री ले रही हैं । फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी हो गया है। नए पोस्टर में पोस्टर में निधि बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही है। स्लिंकी मैटेलिक गाउन और उनके टोन्ड पैर को काफी पसंद किया जा रहा है। पोस्टर की खूबसूरती उनके लहराते बाल भी बढ़ा रहे हैं। बेंगलुरु की रहने वाली निधि अग्रवाल एबीए हैं। दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बाद वो तीसरी ऐसी हीरोइन हैं जो कि बैंगलोर से हैं। निधि ने कथक और बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ले रखी है। निधि ऐश्वर्या राय बच्चन को अपना आइकन मानती है। बॉलीवुड में निधि की लॉन्चिंग के लिए मुन्ना माइकल परफेक्ट फिल्म मानी जा रही है।
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में एक्शन और डांस के करते दिखेंगे। फिल्म मेकर शब्बीर खान और टाइगर श्रॉफ ‘मुन्ना माइकल’ के साथ तीसरी बार साथ नजर आने वाले हैं ।
https://twitter.com/iTIGERSHROFF/status/870120344828338178
इससे पहले यह जोड़ी ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ में साथ काम कर चुकी है । इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपने डान्स का जलवा दिखते नज़र आएगें । फ्लाइंग जट्ट के फ्लॉप होने के बाद टाइगर के लिए एक बड़ी फिल्म है। निधि भी फिटनेस और डान्स प्रेमी है और टाइगर भी । दोनो एक्टर्स के एक जैसे शौक है तो देखने वाली बात होगी फिल्म में ये जोडी क्या कमाल दिखाती है।