Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

दिशा पटानी ने सूरज पंचोली के साथ काम करने से किया इंकार

मुंबई ( 24 मई )  अगर कोई अनभवी कलाकार किसी नए कलाकार के साथ काम करने से मना कर दे तो यह बात एक बार समझ में आती है, लेकिन अगर एक फिल्म पुरानी कोई एक्ट्रेस अपने जितने ही नए एक्टर के साथ काम करने से इंकार कर दे, तो यह बात हजम करना ज़रा […]

मुंबई ( 24 मई )  अगर कोई अनभवी कलाकार किसी नए कलाकार के साथ काम करने से मना कर दे तो यह बात एक बार समझ में आती है, लेकिन अगर एक फिल्म पुरानी कोई एक्ट्रेस अपने जितने ही नए एक्टर के साथ काम करने से इंकार कर दे, तो यह बात हजम करना ज़रा मुश्किल हो जाता है। आप भी यह सुनकर हैरान हो जायेंगे जब आपको आपको यह पता चलेगा कि ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी‘ से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली नई एक्ट्रेस दिशा पटानी ने निर्देशक फ़ारुख कबीर की अगली फिल्म में सूरज पंचोली के साथ काम करने से मना कर दिया है। सुनने में यह आ रहा है कि दिशा ने इस अनटाइटल्ड फिल्म में इसलिए काम करने से इंकार कर दिया क्योंकि वह अपने ही जैसे किसी नए कलाकार के साथ काम करना नहीं चाहतीं. अभी के लिए उनका पूरी फोकस इंडस्ट्री में पहले से जमे हुए कलाकारों के साथ काम करने पर है. मानना पड़ेगा कि भले ही दिशा को इंडस्ट्री में कदम रखे हुए महज़ कुछ महीने ही हुए हों, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के दांव-पेंच अभी से ही सीखना शुरू कर दिया है.

 

First published on: May 24, 2017 04:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.