मुंबई ( 3 अप्रैल ): मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानों ने ट्वटी किया। उन्होंने कहा वे घर पर हैं और स्वस्थ्य हैं। उनकी पत्नी और गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने दिलीप के फैन्स को यह जानकारी दी। ऐसी अफवाहें थीं कि 94 साल के अभिनेता की तबीयत ठीक नहीं है। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर की कृपा से दिलीप साहब घर पर हैं और ठीक हैं। ईश्वर की कृपा बनी हुई है। साहब का मानना है कि उनके लिए बिना किसी शर्त के प्यार करने वाले परिवार एवं दोस्तों से घिरा होना खुद में एक थेरपी है।’ सायरा ने लिखा, ‘साहब खुशकिस्मत हैं कि उनके साथ उनके लाखों प्रशंसकों, दोस्तों एवं शुभचिंतकों की दुआएं एवं प्यार है।’ उन्होंने लिखा, ‘दिलीप साहब खुद जल्द ट्विटर पर लौटेंगे, इंशाअल्लाह।’
---विज्ञापन---
दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर ये बोलीं सायरा बानो
मुंबई ( 3 अप्रैल ): मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानों ने ट्वटी किया। उन्होंने कहा वे घर पर हैं और स्वस्थ्य हैं। उनकी पत्नी और गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने दिलीप के फैन्स को यह जानकारी दी। ऐसी अफवाहें थीं कि 94 साल के अभिनेता […]
First published on: Apr 03, 2017 03:29 AM