मुंबई(4 जून): बॉलीवुड स्टार सलमान खान चाहें तो बड़ी आसानी से आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, लेकिन जिस बंगले में वह अभी रह रहे हैं वह उनके लिए खास है। यह बात खुद सलमान ने कही। दरअसल सलमान हाल ही में सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन करने रिएलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में पहुंचे। वहां उनसे एक बच्चे ने सवाल किया सलमान आप आसानी से आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, फिर भी एक ही फ्लैट में क्यों रह रहे हैं? – सलमान ने जवाब दिया, ‘मैं किसी आलीशान बंगले की तुलना में बांद्रा के अपने फ्लैट में रहना पसंद करता हूं क्योंकि वहां मेरे फ्लैट के ठीक ऊपर मेरे माता-पिता रहते हैं। मेरे लिए वह पूरी इमारत किसी परिवार की तरह है। जब हम छोटे थे, तब सारे बच्चे नीचे गार्डन में साथ खेला करते थे और कई बार वहीं पर सो जाया करते थे। उस वक्त हमारे लिए कोई अलग घर नहीं होते थे, हम सभी घरों को अपने घरों की ही तरह समझा करते थे, हम किसी के भी घर में जाकर खाना खा लिया करते थे। मैं आज भी उसी फ्लैट में रहता हूं क्योंकि उस घर से जुड़ी हमारे पास अनगिनत यादें हैं।
---विज्ञापन---
…तो इस वजह से सलमान खान नहीं छोड़ते बांद्रा वाला फ्लैट
मुंबई(4 जून): बॉलीवुड स्टार सलमान खान चाहें तो बड़ी आसानी से आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, लेकिन जिस बंगले में वह अभी रह रहे हैं वह उनके लिए खास है। यह बात खुद सलमान ने कही। दरअसल सलमान हाल ही में सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन करने रिएलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल […]
First published on: Jun 04, 2017 02:48 AM