---विज्ञापन---

तुषार ने मनाया बेटे का जन्मदिन, देखिए कौन-कौन आया पार्टी में

  मुम्बई  में अपने घर ‘कृष्णा 2’ में  तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य का फर्स्ट बर्थडे मनाया, जहां करीना के अलावा टीवी और बॉलीवुड की दुनिया से कई सेलेब्स पहुंचे । यहां सभी स्टार्स अपने बच्चे और फैमिली के साथ आए नजर । तुषार का पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद था। https://www.instagram.com/p/BUzcTOgBytU/?taken-by=tusshark89 शब्बीर […]

  मुम्बई  में अपने घर ‘कृष्णा 2’ में  तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्य का फर्स्ट बर्थडे मनाया, जहां करीना के अलावा टीवी और बॉलीवुड की दुनिया से कई सेलेब्स पहुंचे । यहां सभी स्टार्स अपने बच्चे और फैमिली के साथ आए नजर । तुषार का पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद था। https://www.instagram.com/p/BUzcTOgBytU/?taken-by=tusshark89 शब्बीर आहलुवालिया अपनी वाईफ के साथ, तब्बु, आफताब शिवदसानी जैसे स्टार्स तुषार के बेटे लक्ष्य को अपनी विश देने पहुंचे । तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं। लक्ष्य अब एक साल का होे चुका है और कपूर परिवार के लिए ये बहुत खुशी की घड़ी थी। एकता ने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य के साथ तस्वीर शेयर की और अपने प्यारे भतीजे को बर्थडे विश किया।   https://www.instagram.com/p/BUyU9VZlxzD/?taken-by=ektaravikapoor एकता कपूर ने पार्टी की भी कुछ तस्वीरे शेयर की। इस तस्वीर में तुषार के बेटे के गट्टू यानि अभिषेक कपूर के बेटे हैं। https://www.instagram.com/p/BUzXhKxFLir/?taken-by=ektaravikapoor एकता के साथ इस तस्वीर में 90 के दशक की एक्ट्रेस नीलम और कांची कौल दिख रही हैॆ। https://www.instagram.com/p/BUzXONFFFNq/?taken-by=ektaravikapoor https://twitter.com/TussharFanclub/status/870462944512884736

First published on: Jun 02, 2017 01:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.