मुंबई ( 11 मई ) तलाक से एक दिन पहले अरबाज खान के घर से बाहर निकलती हुई देखी गई मलाइका अरोड़ा खान। इन तस्वीरों में मलाइका बहुत खुश नजर आ रही हैं। बुधवार को मलाइका अरबाज खान के साथ जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट देखने गई थी। उसके बाद उन्हें अरबाज के घर पर देखा गया था।
पिछले एक साल से अरबाज खान से अलग रह रही थी मलाइका। मलाइका के साथ उनका बेटा अरहान भी रहता है। मलाइका का नाम अर्जुन कपूर से भी जोड़ा गया तो कई बार ये खबरे आई कि वो ब्रिटेन के एक बिजनेस मैन को डेट कर रही हैं। पिछले दिनों एक इवेंट मलाइका से जब अर्जुन पर सवाल पूछा गया था तो वो नाराज हो गई थी।