मुंबई ( 10 मई ) छोटे पर्दे पर कभी हार्टथ्रोब बनकर छाए वरुण सोबती की फिर से हो रही है वापसी। पाँच साल पहले इस शो के पहले सीजन में वरुण नजर आए थे। पहले सीजन में वरुण के अपोजिट सनाया ईरानी थी। पहले सीजन में वरुण और सनाया की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पंसद किया। इस सीरियल का दूसरा सीजन भी आया था लेकिन वो इतना हिट नहीं रहा। वरुण सोबती के साथ सीरियल में लीड रोड शिवानी तोमर करेंगी। वरुण सोबती ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सीरियल्स में काम करना छोड़ दिया था। बॉलीवुड में ‘मैं और मिस्टर राइट’ समेत 22 यार्ड्स नाम की फिल्म में उन्होंने काम किया था। लेकिन अब वो फिर से टीवी पर लौट रहे हैं। सीरियल के पहले सीजन में वरुण एक शक्स मिजाज बिजनेस मैन अर्णब सिंह रायजादा के रोल में थे। वरुण और सनाया ईरानी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। वरुण सोबती के शो छोड़ने के एलान के बाद शो के निर्माताओं ने शो को बंद कर दिया था। साल 2013 में UK के मैगज़ीन ईस्टर्न आई ने उन्हें एशिया का तीसरा सबसे सेक्सी आदमी चुना । वरुण सोबती फीमेल दर्शकों में काफी पॉपुलर रहे हैं। टीवी पर वरुण की एंट्री सीरियल ‘बात हमारी पक्की है’ से हुई थी। इस सीरियल ने उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली थी।
---विज्ञापन---
टीवी पर फिर लौट रहे हैं बरुण सोबती, इस प्यार को क्या नाम दूं का सीजन 3 लेकर
मुंबई ( 10 मई ) छोटे पर्दे पर कभी हार्टथ्रोब बनकर छाए वरुण सोबती की फिर से हो रही है वापसी। पाँच साल पहले इस शो के पहले सीजन में वरुण नजर आए थे। पहले सीजन में वरुण के अपोजिट सनाया ईरानी थी। पहले सीजन में वरुण और सनाया की केमेस्ट्री को दर्शकों ने […]
First published on: May 10, 2017 06:29 AM