मुंबई ( 30 मई ) स्पेन में रिललिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए गई एक्ट्रेस निया शर्मा घायल हो गई हैं। निया ने सोशल मीडिया पर दी है इस बात की जानकारी। निया ने लिखा है, सचमुच बहुत दर्द होता है। मैं काफी रोई लेकिन पेन से कई बार आपको फायदा भी मिलता है। दर्द तब कम महसूस होता है जब आपको लगता है कि आप सही कर रहे हो। https://www.instagram.com/p/BUrmgOjlEBg/?taken-by=niasharma90 निया खतरों के खिलाड़ी शो में हिस्सा ले रही है। स्पेन में वो क्या कुछ कर रही है इस बारे में अपने फैन्स को अपडेट करती रहती हैं। https://www.instagram.com/p/BUsCDV0FXHs/?taken-by=niasharma90 पिछले दिनों निया ने बिकिनी में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। निया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। https://www.instagram.com/p/BUcS4EOFySp/?taken-by=niasharma90 निया शर्मा अपने बेव सीरीज ट्विस्टेड को लेकर भी चर्चा में रहीं । विक्रम भट्ट की नई वेब सीरिज ‘ट्विस्टेड’ में निया शर्मा ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे ।शो में वे अपनी फीमेल को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिप-लॉक करती हुई दिखी ।
---विज्ञापन---
टीवी की ये हॉट बहू कैसे हुई घायल, जानें
मुंबई ( 30 मई ) स्पेन में रिललिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए गई एक्ट्रेस निया शर्मा घायल हो गई हैं। निया ने सोशल मीडिया पर दी है इस बात की जानकारी। निया ने लिखा है, सचमुच बहुत दर्द होता है। मैं काफी रोई लेकिन पेन से कई बार आपको फायदा भी […]
First published on: May 30, 2017 06:05 AM