मुंबई ( 11 जून ) ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी’, और ‘रिफ्यूजी’ जैसी फिल्में बना चुके जे पी दत्ता एक और युद्ध पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘पलटन’।फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में आप सैनिकों की छाया देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जेपी दत्ता इस बार 1962 के भारत- चीन युद्ध पर फिल्म लाने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और पुलकित सम्राट मुख्य किरदारों में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग सिक्किम और लद्दाख में होगी। गौर करने वाली बात यह है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यू बलाइट’ भी इसी विषय पर आधारित है.. साथ ही इसकी शूटिंग भी लद्दाख में ही हुई है। जेपी दत्ता ने बॉलीलुड में कुछ एक ऐसी यादगार फिल्में दी हैं, जो बेहद खास हैं। साल 1997 में जेपी दत्ता ने फिल्म बॉर्डर बनाई थी ये एक बेहतरीन और बहुत सफल फिल्म थी।
---विज्ञापन---
जेपी दत्ता की नई फिल्म ‘पलटन’ का पोस्टर रिलीज
मुंबई ( 11 जून ) ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी’, और ‘रिफ्यूजी’ जैसी फिल्में बना चुके जे पी दत्ता एक और युद्ध पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘पलटन’।फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में आप सैनिकों की छाया देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जेपी दत्ता […]
First published on: Jun 11, 2017 03:22 AM