हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई हीरोइंस फिलहाल प्रेगनेन्सी को इंजॉय कर रही है। बॉलीवुड में लाइट कैमरा और एक्शन से दूर ये अपने नन्हे-मुन्ने मेहमान का इंतजार कर रही हैं। ऐशा देओल, सेलिना जेटली और सोहा अली खान अपने घर में आने वाले मेहमान को वेलकम करने की तैयारी में जुटी हैं।
ऐशा देओल तखतानी
हेमा मालिनी की बेटी और धूम सीरीज की पहली फिल्म में हीरोइन रह चुकी ऐशा देओल भी मां बनने वाली हैं। ऐशा की एक फ्रेंड ने जो कि खुद भी प्रेगनेंट है ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऐशा अपनी फ्रेंड के साथ बेबी बंप दिखा रही हैं। इन दिनों वो मम्मी हेमा मालिनी के घर पर यानि मायके में रह रही हैं। खुद हेमा भी नानी बनने की तैयारी में जुटी हैं और बेटी की देख-रेख कर रही हैं। ऐशा ने बिजनेसमैन भरत तखतानी से साल 2012 में शादी की थी। ऐशा इस साल के अंत तक मां बन जाएगी। https://www.instagram.com/p/BU_gP5QlIpi/?taken-by=chefchinugaiagourmet
सोहा अली खान
करीना कपूर की ननद सोहा अली खान भी मां बनने वाली है। सोहा इन दिनों लंदन में हैं और अपने सेहत का खास ख्याल रख रही हैं। सोहा का ख्याल उनके हस्बैंड कुणाल खेमू और मदर इन लॉ रख रहे हैं। सोहा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती है। इस तस्वीर में सोहा और कुणाल साथ दिख रहे हैॆ। सोहा का प्यारा सा बेबी बंप भी नजर आ रहा है। अप्रैल में कुणाल ने बताया था कि सोहा मां बनने वाली हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सोहा की भाभी और ऐक्ट्रेस करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया था। सुनने में आया है कि करीना सोहा को अक्सर प्रग्नेंसी से जुड़े टिप्स देती रहती हैं। कुणाल खेमू और सोहा अली खान की मुलाकात 2009 में आई फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी. कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जोड़ी ने 2015 में शादी की थी. सोहा उम्र में कुणाल से चार साल बड़ी हैं. https://www.instagram.com/p/BUgO6tnB2JK/?taken-by=sakpataudi
सेलिना जेटली
एक्ट्रेस सेलिना जेटली एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। सेलिन आजकल अपने बिजनेस मैन हस्बैंड पीटर हाग के साथ दुबई में रहती हैं। सेलिना के पति पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं। 35 साल की सेलिना दो जुड़वा बच्चों की मां पहले से ही है। उनके दोनों बेटे विंस्टन और विराज 5 साल के हो चुके हैं। सेलिना ने जब से पीटर हाग से शादी की है वो बॉलीवुड से दूर हो गई हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। https://www.instagram.com/p/BUe9B3ugtCH/?taken-by=celinajaitlyofficial सेलिना की माने तो जु़ड़वा बच्चे पैदा करने का वरदान ईश्वर कम ही लोेगों को देते हैं और भगवान ने उन्हें दुबारा इस काम के लिए चुना है। सेलिना जब डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गई थी तो उनके पति पीटर हाग में डॉक्टर से पूछा कि कहीं हम दुबारा जुड़वा बच्चों के माता – पिता को नहीं बन रहे। डॉक्टर ने कहा आप ठीक कह रहे है। आपके घर एक बार फिर जुड़वा बच्चे आने वाले हैं।