सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के कितने करीब हैं ये किसी से छुपा नहीं हैं। आजकल अर्पिता के बेटे आहिल में बसती है उनकी जान। https://www.instagram.com/p/BUjH-StjQrG/?taken-by=arpitakhansharma ये बात सब जानते हैं कि अर्पिता सलमान की सगी बहन नहीं हैं। सलीम खान ने अर्पिता को गोद लिया है। कहा जाता है कि एक बार सलीम खान रास्ते से गुजर रहे थे। मुंबई के फुटपाथ पर अर्पिता की मां ने दम तोड़ दिया था। तीन साल की अर्पिता रोए जा रही थी। वहां खड़े लोग तमाशबीन बने हुए थे , तब सलीम खान ने अर्पिता को गोद उठा लिया था। https://www.instagram.com/p/BS0gUdPjtIy/?taken-by=arpitakhansharma सलीम खान ने फुटपाथ पर अनाथ मिली बच्ची को अपनी बेटी बना लिया था। अपने बच्चों से बढ़कर अर्पिता को प्यार दिया। तीनों भाई सलमान, अरबाज और सोहेल उसे अपनी बहन की तरह प्यार करते थे। https://www.instagram.com/p/BSv1JlnjYlH/?taken-by=arpitakhansharma अर्पिता का पालन-पोषण एक हिंदू की तरह हुआ, उसी की वजह से घर में गणेश चतुर्थी मनाया जाने लगा। अर्पिता घर में अपनी मां सलमा खान और भाई सोहेल खान के सबसे ज्यादा करीब हैं। जब भी अर्पिता को किसी की सलाह की जरुरत पड़ती है तो अर्पिता अपने पिता सलीम खान और भाई सलमान के पास जाती हैं। अर्पिता ने लंदन से फैशन और इंटीयर डिजाइनिंग का कोर्स किया है और उसके बाद वो भारत इंटरनेशनल लेवल पर इस बिजनेस को बढ़ाना चाहती हैं। अर्पिता की शादी में खान परिवार ने दिल खोलकर खर्च किया। करोड़ों रुपये सलमान ने बहन की शादी में लगाएं। अर्पिता को खान परिवार ही नहीं पूरा बॉलीवुड प्यार करता है। वो अर्पिता ही थी जिसकी शादी के बहाने शाहरुख और सलमान की दुश्मनी खत्म हुई थी। अर्पिता की शादी पर सलमान खान का नाम तक नहीं सुनने वाले ऐश्वर्या ने भी तोहफे भेजे थे। अर्पिता अब एक बेटे की मां बन चुकी है। अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश है। जरा सोचिए क्या होता अगर उस दिन सलीम खान ने मां के मरने के बाद सड़क पर रो रही उस अनाथ बच्ची को गोद नहीं उठाया होता।
---विज्ञापन---
जानिए कैसे सलमान के पिता ने अनाथ अर्पिता को लिया था गोद !
सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के कितने करीब हैं ये किसी से छुपा नहीं हैं। आजकल अर्पिता के बेटे आहिल में बसती है उनकी जान। https://www.instagram.com/p/BUjH-StjQrG/?taken-by=arpitakhansharma ये बात सब जानते हैं कि अर्पिता सलमान की सगी बहन नहीं हैं। सलीम खान ने अर्पिता को गोद लिया है। कहा जाता है कि एक […]
First published on: May 29, 2017 05:21 AM