मुंबई ( 11 मई ) कनाडा के जस्टिन बीबर इंडिया क्या आए उन्हें भोजपुरी गाना गा दिया। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें जस्टिन बीबर भोजपुरी का सुपर हिट गाना तू लगावे लू जब लिपिस्टिक गाते दिख रहे हैं। एक मैशअप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । भोजपुरी गाने को जस्टिन बीबर के विजुअल को मैशअप किया गया है । तू लगावेलू जब लिपिस्टिक भोजपुरी का सुपर हिट गाना है। ये गाना सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुपर हिट है। इस गाने के बगैर अब मुंबई दिल्ली की भी पार्टी पूरी नहीं होती। ऐसे में जस्टिन बीबर भी भोजपुरी धुन पर नाच रहे हैं। https://www.youtube.com/watch?v=RQfBoCF4nlE कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन का भी भोजपुरी गाना ‘तू लगावे लू जब लिपिस्टिक’ पर नाचते हुए वीडियो वॉयरल हुआ था। https://twitter.com/iHrithik/status/849173934473752577
---विज्ञापन---
जस्टिन बीबर ने जब गाया भोजपुरी गाना !
मुंबई ( 11 मई ) कनाडा के जस्टिन बीबर इंडिया क्या आए उन्हें भोजपुरी गाना गा दिया। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें जस्टिन बीबर भोजपुरी का सुपर हिट गाना तू लगावे लू जब लिपिस्टिक गाते दिख रहे हैं। एक मैशअप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । भोजपुरी […]
First published on: May 11, 2017 05:07 AM