मुंबई ( 14 जून ) सलमान खान ने मुंबई की सड़को पर की साइकिल की सवारी। सलमान खान ने बीइंग ह्मूयन की इलेक्ट्रिक साइकिल एक बिजी रोड पर चलाई। सलमान फिटनेस के लिए साइकिलिंग भी करते है लिहाजा बांद्रा ब्वॉय सलमान मंगलवार को एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार में साइकिल चलाते दिखे। सलमान खान को सड़क पर साइकिल चलाते देख लोग चौंक गए । लोग उन्हें मुड़ मुड़ कर देखने लगे। सलमान खान के साथ उनके बॉडीगॉर्ड्स भी साथ चल रहे थे। सलमान खान ने मुंबई की सड़क पर साइकिल चलाकर अपनी कंपनी के नए प्रोडक्ट के साथ-साथ फिल्म ट्यूबलाइट का भी प्रमोशन किया। सलमान ने साइकिलिंग के दौरान ट्यूबलाइट लिखी हुई जैकेट पहन रखी थी। बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान ने हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस अपनी नई साइकिल लॉन्च की थी। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया है। ये वीडियो 1.39 सेकेंड का है। इसमें वो साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं। टोपी, हूड और हाफ कैप्री पहने सलमान खान को देखकर आने-जाने वाले लोग भी हैरान हो रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BVSZJfxB9ks/?taken-by=beingsalmankhan
---विज्ञापन---
जब मुंबई की सड़क पर सलमान खान ने चलाई इलेक्ट्रिक साइकिल
मुंबई ( 14 जून ) सलमान खान ने मुंबई की सड़को पर की साइकिल की सवारी। सलमान खान ने बीइंग ह्मूयन की इलेक्ट्रिक साइकिल एक बिजी रोड पर चलाई। सलमान फिटनेस के लिए साइकिलिंग भी करते है लिहाजा बांद्रा ब्वॉय सलमान मंगलवार को एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार में साइकिल चलाते दिखे। सलमान खान को सड़क […]
First published on: Jun 13, 2017 11:13 PM