Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

जब बॉलीवुड में पति-पत्नी के बीच कोई और आया और हुआ तलाक

मुंबई ( 7 जून ) ब़ॉलीवुड में कई जोड़ियों का पिछले तीन चार सालों में तलाक हुआ है। ताजा मामला हिमेश रेशमिया का है। हिमेश रेशमिया का पिछले कई सालों से सोनिया कपूर से अफेयर चल रहा है। हिमेश अपनी वाइफ को छोड़कर सोनिया कपूर के साथ लिव इन में रह रहे थे। उनकी वाइफ […]

मुंबई ( 7 जून ) ब़ॉलीवुड में कई जोड़ियों का पिछले तीन चार सालों में तलाक हुआ है। ताजा मामला हिमेश रेशमिया का है। हिमेश रेशमिया का पिछले कई सालों से सोनिया कपूर से अफेयर चल रहा है। हिमेश अपनी वाइफ को छोड़कर सोनिया कपूर के साथ लिव इन में रह रहे थे। उनकी वाइफ इस मामले में तलाक की पहल की। दोनों ने पिछले साल दिसंबर में तलाक की अर्जी डाली थी जिस पर अब कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी है। साल 2017 में भी एक और जोड़ी अलग हो गई। अरबाज और मलाइका के तलाक पर भी 11 मई को कोर्ट ने मुहर लगा दी। अरबाज और मलाइका 18 साल से शादी के बंधन में थे। अदालत ने मलाइका के पक्ष में फैसला सुनाया ।  बेटे अरहान की कस्डटी मलाइका को सौंपा गया। अरबाज और मलाइका के तलाक की वजह इनके एक्सट्रा मराइटल अफेयर थे। अरबाज खान का नाम रोमानिया की मॉडल एलेक्जेंड्रा से जोड़ा जा रहा है बॉलीवुड में इन दिनो तलाक का सीजन चल रहा है। करीब शादी के 16 साल बाद बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट पत्नी अधुना भबानी अब अलग हो चुके हैं। अब फरहान-अधुना आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं। इन दोनों के तलाक के पीछे फरहान अख्तर की श्रद्धा कपूर से बढ़ती दोस्ती बताई जा रही है। फिल्म ऱॉक ऑन 2 के सेट पर फरहान और श्रद्धा की दोस्ती बढ़ी थी। इसी वजह से उनकी पत्नी अधुना ने उनसे अलग होने का फैसला किया। आपको बता दे कि फ़रहान की दो बेटियां भी है कोर्ट की तरफ से फरहान के पास हक है कि वह कभी भी दोनों बेटियों से मिल सकते हैं। ऋतिक रौशन और सुजैन खान के अलग होने की खबरों से हर कोई हैरान था. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. दोनों के ही अफेयर की खबरें आईं लेकिन अंत तक कुछ साफ नहीं हो पाया कि दोनों ने तलाक क्यों लिया।  सुजैन खान ने एलिमनी के तौर में ऋतिक से 400 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसके बाद 380 रुपये एलिमनी के रूप में सुजैन को दिए गए। साल 2013 में इनके अलगाव की खबर आई थी और 2014 में कोर्ट ने ऋतिक-सुजैन के डिवोर्स पर मुहर लगा दी। हालांकि तलाक के बाद भी ये दोनों अच्छे दोस्त बने हुए हैं। दोनों अपने बच्चों की खातिर अक्सर साथ नजर आते हैं लेकिन इन दोनों के तलाक के पीछे भी इनकी शादी किसी तीसरे का आना माना गया। कहा गया कि ऋतिक रोशन की लाइफ में कंगना रनोट आ गई थी और वहीं सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल से जुड़ रहा था। हालांकि तलाक के 2 साल बाग भी दोनों सिंगल हैं और अपने बच्चों की परवरिश में जुटे हैं। करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। दोनों की शादीशुदा जिदंगी में शुरुआत से ही काफी दिक्कते थीं।  खबरों के मुताबिक करिश्मा ने संजय से एलिमनी के रूप में 7 करोड़ रुपये मांगे थे।  करिश्मा को तलाक के एवज में अच्छी खासी रकम मिली। करिश्मा के दोनों बच्चे उनके साथ रहते हैं। संजय कपूर को बच्चों से मिलने का हक है। साल 2017 के अप्रैल महीने में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है और जल्द ही करिश्मा भी अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल से शादी करेंगी । इस शादी के टूटने की वजह भी संजय की जिंदगी में किसी और औरत का आना बताया गया। परफेक्शन की ख़ान आमिर भी अपनी पहली शादी को टूटने से नहीं रोक पाए…अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से भागकर शादी करने वाले आमिर ख़ान भी 16 साल बाद रीना से अलग हो गए और साल 2002 में दोनों ने डिवोर्स ले लिया…लेकिन आज भी आमिर और रीना के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है और आमिर-रीना अपने दोनों बच्चों ईरा और जुनैद की ज़िम्मेदारी मिलकर उठाते है। साल 2000 से ही आमिर का नाम उनकी करेंट वाइफ किरण से जुड़ने लगा था और इसी वजह से आमिर का रीना से तलाक हुआ था। सैफ अली ख़ान ने अपने से 11 साल बड़ी अमृता सिंह से.1991 में शादी की थी। तब वो सिर्फ 21 साल के थे। करीब 13 साल तक चली ये शादी । साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया। इस तलाक की वजह थी सैफ की गर्लफ्रेंड रोजा। सैफ का इटैलियन मॉ़डल रोजा से अफेयर शुरू हो गया था जिसके बाद अमृता ने सैफ से तलाक ले लिया था।

First published on: Jun 07, 2017 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.