मुंबई ( 25 मई ) ऋतिक रोशन जितने परफेक्ट एक्टर हैं उतने ही परफेक्ट पापा भी है। ऋतिक गर्मी की छुट्टियों में दोनों बेटों को लेकर अमेरिका घूमने जा रहे हैं। इस ट्रिप में सुजैन साथ नहीं होगी। ऋतिक इसी साल जनवरी में बच्चों के साथ दुबई में छुट्टियां बिताने पहुंचे थे। उस ट्रिप में उनके साथ सुजैन भी गई थी। ऋतिक की बच्चों के साथ अमेरिकी हॉलीडे की पूरी तैयारी हो चुकी है। ऋतिक बच्चों के साथ जून के दूसरे हफ्ते में यूएस जाएंगे। आपको बता दे इस ट्रीप की प्लानिंग रितिक काफी वक्त से कर रहे थे। सुज़ैन से डिवोर्स के बाद भी दोनों मिलकर अपने बच्चों का खास खयाल रखते हैं । दोनों अपने बीच के डिफरेंसेस भुला कर रिदान और रिहान की परवरिश में कोई कमी नहीं रखते। शूटिंग से फ्री होते ही ऋतिक का पसंदीदा काम है अपने बच्चों के साथ वेकेसन्स पर जाना । भले ही ऋतिक का वाइफ सुजैन से डिवोर्स हो गया हो लेकिन बच्चों के लिए अब भी सुपर हीरो ऋतिक है पापा द ग्रेट पिछले साल ऋतिक रोशन अपने बच्चों को लेकर स्पेन, अफ्रीका और लंदन घूमने गए थे । स्पेन में ऋतिक आइफा अवॉर्ड्स के लिए पहुंचे थे और वहां इसी बहाने उन्होंने दोनों बेटों को स्पेन की सैर करवाई । स्पेन की यात्रा के बाद ऋतिक एडवेंचर टूअर पर अफ्रीका गए । अफ्रीका में बच्चों के साथ जंगल एडवेंचर के दौरान ऋतिक रोशन औप उनके बेटों ने तीर-कमान चलाना भी सीखा । रितिक वाइफ सुजैन भले ही दूर हो गए हो लेकिन रेहान और रिदान से कोई भी दूरी उन्हें नहीं हैं मंजूर। बच्चों के स्कूल में पीटीएम हो या फिर एनवल स्पोर्ट्स डे सुपर डैड रितिक हमेशा रहते हैं मौजूद। रितिक ने अपने दोनों बेटों और वाइफ सुजैन की की खातिर अपने घर के पास ही एक और घर लिया है ताकि वो आए दिन अपने बेटों से मुलाकात कर सकें। ऋतिक अपने घर में भी दोनों बच्चों के लिए खास कमरा बनवा रखा है। छुटि्टयों के दौरान बच्चे ऋतिक के पास ही आकर रहते हैं।
---विज्ञापन---
गर्मी की छुट्टियों में बच्चोें को लेकर अमेरिका जाएंगे ऋतिक रोशन
मुंबई ( 25 मई ) ऋतिक रोशन जितने परफेक्ट एक्टर हैं उतने ही परफेक्ट पापा भी है। ऋतिक गर्मी की छुट्टियों में दोनों बेटों को लेकर अमेरिका घूमने जा रहे हैं। इस ट्रिप में सुजैन साथ नहीं होगी। ऋतिक इसी साल जनवरी में बच्चों के साथ दुबई में छुट्टियां बिताने पहुंचे थे। उस ट्रिप […]
First published on: May 25, 2017 03:52 AM