मुंबई ( 22 मई ) खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा की प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी आ गई है मुसीबतें। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी का उनके ब्वॉयफ्रेंड बंटी सचदेव से हो गया है ब्रेकअप। लंबे समय से सोनाक्षी अपने ब्वॉयफ्रेंड बंटी सचदेव के साथ नजर नहीं आई। पिछले कई दिनों सोनाक्षी को बंटी के साथ नहीं देखा गया। क हाल ही में सोनाक्षी जब मोहित सुरी की फिल्म ‘हाल्फ गर्लफ्रेन्ड ‘की स्क्रीनिंग अटेन्ड करने आईं थीं तो यहां भी उनके साथ बंटी नहीं थे । वहां से निकलते हुए जब सोनाक्षी के रिलेशनशिप स्टेट्स पर किया गया सवाल तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि बंटी के साथ सोनाक्षी की लव लाइफ में हो गई है प्रॉब्लम। पिछले दिनों बंटी के साथ सोनाक्षी की किसी बात को लेकर हो गई थी टेंशन. जिसके बाद दोनों के लव का हो गया है दी एंड
---विज्ञापन---
क्या सोनाक्षी का ब्वॉयफ्रेंड से हो गया है ब्रेकअप ?
मुंबई ( 22 मई ) खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा की प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी आ गई है मुसीबतें। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी का उनके ब्वॉयफ्रेंड बंटी सचदेव से हो गया है ब्रेकअप। लंबे समय से सोनाक्षी अपने ब्वॉयफ्रेंड बंटी सचदेव के साथ नजर नहीं आई। पिछले कई […]
First published on: May 22, 2017 07:13 AM