मुंबई ( 5 मई ) तलाक के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन को अलग अलग रहना नहीं है बर्दाश्त किसी ना किसी बहाने दोनों दिख जाते हैं एक दूसरे के साथ। लगता है एक दूसरे से डिवोर्स ले चुके रितिक और सुज़ैन बहुत जल्द कोई बिग एनाउंसमेन्ट करने वाले हैं। हो सकता है अलग हो चुका ये कपल फिर एक साथ हो जाने की प्लानिंग कर रहा हो। 4 मई की रात एक बार फिर रितिक और सुज़ैन को एक साथ पार्टी करते हुए किया स्पॉट। रितिक और सुज़ैन के अलावा सोनाली बेंद्रे और ट्विंकल खन्ना समेत वहां उनके कई कॉमन फ्रेन्ड्स मौजूद थे। हालांकि पार्टी के बाद रितिक सुज़ैन एक साथ तो नहीं निकले। रितिक पहले कार की बैक सीट पर बैठकर हुए रवाना और उनके ठीक पीछे पीछे सुज़ैन का कार की फ्रंट सीट पर बैठकर पार्टी से निकली। कुछ दिन पहले रितिक ने सुज़ैन के घर पर मनाया था अपने बेटे रिदान का बर्थ-डे ।उस पार्टी में सुज़ैन के घर पूरी रोशन फैमली पहुंची थी । हम आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से रितिक और सुज़ैन के बीच मुलाक़ातों का सिलसिला कुछ ज़्यादा की बढ़ गया है । सुज़ैन ने तो रितिक की लास्ट फिल्म ‘क़ाबिल’ की स्क्रीनिंग को दो दो बार अटेन्ड किया था । हाल की में दोनों को अक्षय और ट्विंकल के साथ मुंबई के होटल में लंच करते हुए भी देखा गया था । सिर्फ यही नहीं 16 मार्च की रात रितिक को सुज़ैन के घर से निकलते हुए भी कैप्चर किया था । दोनों की लगातार हो रही मुलाकातों को देखकर अब तो हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या रितिक और सुज़ैन की शादी होगी दोबारा।
---विज्ञापन---
क्या ऋतिक-सुजैन की शादी होगी दोबारा ?
मुंबई ( 5 मई ) तलाक के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन को अलग अलग रहना नहीं है बर्दाश्त किसी ना किसी बहाने दोनों दिख जाते हैं एक दूसरे के साथ। लगता है एक दूसरे से डिवोर्स ले चुके रितिक और सुज़ैन बहुत जल्द कोई बिग एनाउंसमेन्ट करने वाले हैं। हो सकता है अलग हो […]
First published on: May 05, 2017 06:13 AM