मुंबई ( 9 मई ) बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली ने तबाही मचा रखी है। बाहुबली का हिंदी वर्जन बॉ़लीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनती दिख रही है। हिंदी में रिलीज हुई बाहुबली ने अबतक 327 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के रिलीज को 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हैं। दर्शक अब इस फिल्म को बार-बार देख रहे हैं। बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली 2 ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। स्पेशल इफेक्ट्स से भरी हुई इस साउथ इंडियन फिल्म ने 2014 की सबसे बड़ी हिट पीके के रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया। ‘बाहुबली 2’ ने अमेरिका में ही करीब 150 करोड़ का बिजनेस किया है। चीन और पाकिस्तान में भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।
---विज्ञापन---
कैसे तेलुगू फिल्म बनने जा रही है हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ?
मुंबई ( 9 मई ) बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली ने तबाही मचा रखी है। बाहुबली का हिंदी वर्जन बॉ़लीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनती दिख रही है। हिंदी में रिलीज हुई बाहुबली ने अबतक 327 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के रिलीज को 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच […]
First published on: May 09, 2017 07:05 AM