मुंबई (11 अप्रैल): गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने पूर्व भारतीय अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी दिए जाने पर सवाल उठाया है। – उन्होंने कुलभूषण की फांसी रोक जाने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है, “भारत में जहां भी पाकिस्तानी दिखें, उन्हें पेड़ से लटका दो।” – अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा, “भारत में जो भी पाकिस्तानी दिखे, उसे पेड़ से लटका दो।” – उन्होंने ये भी लिखा, “अगर भारत में खोजा जाए तो ज्यादातर पाकिस्तानी बॉलीवुड या फिर भट्ट या जौहर के घर पर मिलेंगे।” – पिछले साल जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आर्मी बेस हुए आतंकी हमले बाद अभिजीत ने पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने पर सवाल उठाते हुए महेश भट्ट, करण जौहर और सुपरस्टार खान्स को दलाल तक कह दिया था। – बता दें कि अभिजीत पिछले कुछ सालों से लगातार पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और संगीतकारों का विरोध कर रहे हैं। – गौरतलब है कि पाकिस्तान की अदालत ने भारतीय रिटायर्ड नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को रॉ का एजेंट बताकर फांसी की सजा सुनाई है। उन पर पाकिस्तान के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियां चलाने और जासूसी करने का आरोप लगाया गया और भारत ने पाकिस्तानी की इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है।
---विज्ञापन---
कुलभूषण की सजा पर बोले अभिजीत- पाकिस्तानी दिखे तो पेड़ से लटका दो
मुंबई (11 अप्रैल): गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने पूर्व भारतीय अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी दिए जाने पर सवाल उठाया है। – उन्होंने कुलभूषण की फांसी रोक जाने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है, “भारत में जहां भी पाकिस्तानी दिखें, उन्हें पेड़ से लटका दो।” – अभिजीत ने ट्विटर पर […]
First published on: Apr 11, 2017 05:15 AM