मुंबई ( 1ॊ5 मई ) फिल्म बेवॉच को लेकर प्रियंका चोपड़ा बहुत चर्चा में हैं। इस फिल्म का हॉलीवुड में शानदार प्रीमियर हुआ। प्रीमियर के दौरान प्रियंका बहुत खूबसूरत दिख रही थी। इस मौके पर प्रियंका फिल्म के लीड एक्टर ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आईं । ड्वेन जॉनसन ने उन्हें फिल्म के प्रीमियर पर कैमरे के सामने ही किस कर लिया. ये पल कैमरे में कैद हो गया। इंटरनेट पर तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। प्रियंका की ये फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को देसी गर्ल ने मियामी बीच पर भी बिकिनी पहनकर प्रमोट किया। https://www.instagram.com/p/BUFphh1gTZK/?taken-by=priyankachopra
---विज्ञापन---
किसने कैमरे के सामने ही प्रियंका को कर लिया किस ?
मुंबई ( 1ॊ5 मई ) फिल्म बेवॉच को लेकर प्रियंका चोपड़ा बहुत चर्चा में हैं। इस फिल्म का हॉलीवुड में शानदार प्रीमियर हुआ। प्रीमियर के दौरान प्रियंका बहुत खूबसूरत दिख रही थी। इस मौके पर प्रियंका फिल्म के लीड एक्टर ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आईं । ड्वेन जॉनसन ने उन्हें फिल्म के प्रीमियर पर […]
First published on: May 15, 2017 07:23 AM