मुंबई ( 14 जून ) छोटे पर्दे की खूबसूरत नागिन को आजकल किसी के बिताए छुट्टियों के पल याद आ रहे हैं। मौनी रॉय मुंबई की गर्मी में अपने सीरियल नागिन – 2 के क्लाइमेक्स की शूटिंग में जुटी हैं। लेकिन साथ साथ उन्हें दो साल पुरानी छुट्टियों के दिन याद आ रहे हैं। मौनी ने पहली तस्वीर जो शेयर की है उसमें वो किसी होटल के स्वीमिंग पुल में बैठी हैं। https://www.instagram.com/p/BVRYJDyAdS0/?taken-by=imouniroy मौनी ने इससे पहले एक और तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में एक ट्री हाऊस में हैं। मौनी बेड पर बैठी हैं और उनकी खूबसूरत तस्वीर किसी ने कैमरे पर उतारी है। मौनी की ये दोनों पिक्चर्स पुरानी हैं लेकिन जिस तरह से मौनी ने इन पिक्चर्स को पोस्ट किया है उससे लगता है वो हॉलीडेज पर जाना चाहती हैं। साथ ही किसी खास की उन्हें याद भी आ रही है। कहीं टीवी की ये नागिन छोटे पर्दे के महादेव को तो मिस नहीं कर रही । https://www.instagram.com/p/BVPsM0_A_EM/?taken-by=imouniroy https://www.instagram.com/p/BOwJrtKBGPx/?taken-by=imouniroy https://www.instagram.com/p/BTba88FAZn4/?taken-by=imouniroy
---विज्ञापन---
किसके साथ बिताई छुट्टियां याद आ रही हैं छोटे पर्दे की नागिन मौनी को…?
मुंबई ( 14 जून ) छोटे पर्दे की खूबसूरत नागिन को आजकल किसी के बिताए छुट्टियों के पल याद आ रहे हैं। मौनी रॉय मुंबई की गर्मी में अपने सीरियल नागिन – 2 के क्लाइमेक्स की शूटिंग में जुटी हैं। लेकिन साथ साथ उन्हें दो साल पुरानी छुट्टियों के दिन याद आ रहे हैं। मौनी […]
First published on: Jun 14, 2017 04:51 AM