कान ( 19 मई ) नीतू कुमार पिछले 16 सालों से कान में अपनी चमक बिखेरती आ रही हैं ऐश्वर्या। 70वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए भी वो फ्रेंच रिवेरा पहुंच चुकी हैं। ऐश्वर्या 20 और 21 मई को रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। 19 मई को वो अपनी बेटी के साथ कान में घूमती नजर आई। https://twitter.com/LOrealParisIn/status/865486083454140417 साल 2002 में ऐश्वर्या अपनी फिल्म देवदास को प्रमोट करने कान पहुंची। इस साल वो वहां लॉरियल की ब्रान्ड अंबेस्डर के तौर पर भी पहुंची। पीली और गोल्डन रंग की साड़ी में ऐश गजब की खूबसूरत दिख रही थी। ऐश्वर्या की फिल्म देवदास और उनकी खूबसूरती की खूब चर्चा हुई। 2003 में कान की ज्यूरी मेंबर के तौर पर वहां पहुंची साथ ही वो लॉरियल की ब्रान्ड अंबेस्डर थी। इस साल भी ऐश्वर्या ने रेडकार्पेट पर साड़ी पहनी थी। 2003 में उनके ड्रेस की कोई खास चर्चा नहीं हुई थी। 2004 के कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का तीसरा साल था। इस साल भी ऐश कान में इंडियन ब्यूटी को रिप्रेजेंट करती दिखी। इस साल सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन उनकी एक ड्रेस की इंटरनेशनल डिजाइनर्स ने बहुत बुराई की। 2005 में ऐश नज़र कुछ अलग अंदाज में । हर बार की तरह इस बार भी ऐश का जलवा रहा कभी फ्लोरल तो कभी ब्लैक gown में ऐश दिखी और अपने लुक से उन्होंने ह़ॉलीवुड ब्यूटीज को दी कड़ी टक्कर। 2006 में भी ऐश की खूबसूरती से चमका कान फिल्म फेस्टिवल । इस बार भी ऐश ने कान फिल्म फेस्टिवल को अपने जलवो से सजाया। 2007 मे शादी के बाद ऐश बच्चन की बहुरानी बनकर कान पहुंची। अपने हनीमून के बाद सीधा ऐश ने कान का रूख किया और वहां ऐश और अभिषेक की जोड़ी को विदेशी मीडिया ने कैमरे में खूब कैद किया। 2008 में भी ऐश कान पहुंची और वहां उनका साथ दिया अभिषेक बच्चन ने । पिंक और स्किन कलर की गाउन के साथ ऐश अभिषेक के साथ रेड कार्पेट पर दिखी। उनके ब्लैक गाऊन को भी खूब पसंद किया गया। 2009 में सोनम के साथ रेड कार्पेट पर चलने का विवाद उठा। खबर ये आई थी कि ऐश ने सोनम के साथ रेड कार्पेट पर चलने से इंकार कर दिया और फिर तुनक मिजाजी में सोनम ने भी ऐश को आंटी कह दिया था। लेकिन ऐश्वर्या ने अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से हेडलाइंस में जगह बनाई 2010 में ऐश लॉरियल के साथ साथ अपनी फिल्म रावण को प्रमोट करने कान पहुंची। इस साल दीपिका से उनकी तुलना कर दी गई जिससे ऐश्वर्या नाराज हो गई। ऐश्वर्य़ा इस साल हर लिबास में स्टनिंग दिखीं। साल 2011 में ऐश्वर्या ने लुक काफी पसंद किया गया । ड्रेस के साथ साथ ऐश की हेयरस्टाइलंग भी कमाल की थी। इसी साल कान में हीरोइऩ फिल्म एनांउस हुई थी लेकिन प्रेगनेंसी की वजह से ऐश को फिल्म छोड़नी पड़ी। 2011 में अरमानी प्रिवे की ड्रेस और स्मोकी आई मेकअप में ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को काफी पसंद किया गया था। 2012 में मम्मी बनने के बाद कान के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का ये था पहला व़ॉक। इस साल ऐश का जलवा फीका रहा क्योंकि उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था । साल 2013 में भी ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर वो कमाल नहीं किया जिसके लिए वो मशहूर रही है। इस साल भी ऐश पोस्ट प्रेगनेंसी फैट की शिकार थी । साल 2014 में ऐश फॉर्म में वापस आ गई थी। उनका लुक काफी स्टनिंग था। ऐश के गाऊन भी कमाल के रहे। रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या हॉलीवुड हीरोइंस पर भी भारी पड़ी। ऐश्वर्या राय बच्चन गोल्डन कलर के गाउन और रेड लिपस्टिक में बेहद आकर्षित और खूबसूरत नजर आई। कम एक्सेसरीज के बावजूद भी ऐश्वर्या जलवे बिखेरने में पीछे नहीं रही। 2015 में कान में शिरकत करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन एमराल्ड ग्रीन कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत और अलग अंदाज मे नजर आई थी। साथ ही मरून और क्रीम कलर की गाउन में भी ऐश ने जलवा बिखेरा। कटरीना और सोनम को इस साल ऐश ने दी थी कड़ी टक्कर। साल 2016 में कान में ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म ‘सरबजीत’ को पेश किया था। रेड कारपेट पर पर्पल लिपस्टिक की वजह से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें उनकी लिपस्टिक के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल किया था।
---विज्ञापन---
कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का 16 सालों का सफर , देखिए तस्वीरें
कान ( 19 मई ) नीतू कुमार पिछले 16 सालों से कान में अपनी चमक बिखेरती आ रही हैं ऐश्वर्या। 70वें कान फिल्म फेस्टिवल के लिए भी वो फ्रेंच रिवेरा पहुंच चुकी हैं। ऐश्वर्या 20 और 21 मई को रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। 19 मई को वो अपनी बेटी के साथ कान […]
First published on: May 19, 2017 04:50 AM